Kuldhara Village Story



Kuldhara Rahasayo Ki Duniya 

राजस्थान मे देखने के लिए बहुत रहस्य है जिनमे से एक है जेसलमेर के पास स्थित कुलधरा गाँव जिसे ''भूतिया गाँव'' भी कहा जाता है । इस गाँव के रहस्य आज भी अनसुलझे है जिसका पता कोई नहीं लगा पाया है । तो इस ब्लॉग मे हम कुलधरा का पूरा इतिहास के बारे मे जानेगे । कि केसे एक ही रात मे पूरा गाँव खाली हो गया और क्या हुआ था । और क्यों सब एक साथ ही अपने घर छोड़ के चले गए ?

Kuldhara Village Story

कुलधरा गाँव का परिचय

कुलधारा गाँव राजस्थान के जेसलमेर जिले में स्थित है । पुरानी कथाओ मे कहा गया है कि यह पर पालीवाल ब्राह्मण का एक पूरा खुशाल गाँव का बसेरा था । लेकिन आज के समय पर ये कई नामों से प्रसिद्ध है । उनमे से राजस्थान का ''भूतिया गाँव'' कुछ ज्यादा प्रसिद्ध है ।

कुलधरा गाँव कहा स्थित है ?

जैसलमेर से 17 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में कुलधरा गाँव स्थित है । यह रेगिस्तान मे स्थित है। आस - पास सुनसान , वीरान और रेत से ढकी इमारते ही है ।

कुलधरा गाँव का इतिहास

कि ये गाँव 13वी शताब्दी मे बसा था । यह के लोग कर्षि और व्यापार करते थे । गाँव मे सेकड़ों घर है और उसके बीच मे एक मंदिर भी है । पानी के लिए कुए भी थे जिससे रेगिस्तान के बीच मे भी उनको पानी की कमी नहीं पड़ती थी ।

क्यों वीरान हो गया कुलधरा ?

कहानियों के अनुसार 18वी शताब्दी मे अचानक से ही एक रात मे पूरा गाँव खाली हो गया था । किसी को भी सही नहीं पता की क्या हुआ ? केसे हुआ या क्यों हुआ ?

इसके पीछे के कारण का सही कारण किसी को नहीं पता है ?
जो लोककथाओ मे परचलित है उनमे से कुछ इस प्रकार है -
⦁ सूखा
⦁ पानी की कमी
⦁ अत्यधिक कर
⦁ और स्थानीय शासकों से टकराव


लोककथाये और रहस्य

कुलधरा गाँव के पीछे एक महशूर कथा है जिसकी ही इस गाँव के एक रात मे खाली होने का कारण कहा जाता है ।
कहते है की इस गाँव मे सलीम सिंह नाम का एक दीवान था । जिसकी बुरी नजर वहा की एक लड़की पर पड़ी और उसके बाद उसने उसे अपने वश मे करने की कोशिश की पर वश न होने के कारण उसने गाँव वालों को कहा पर वह के लोगों ने मना कर दिया तो उसने गुस्से मे कर बढ़ा दिया । इस कारण वह के लोगों ने एक साथ गाँव छोड़ने का फासला किया और एक ही रात मे गाँव खाली कर दिया ,और जाते-जाते श्राप दिया की यहा पर कभी कोई नहीं बस पाएगा ।

कुलधरा और श्राप की कहानी

कहते है की आज तक वहा पर कोई नहीं रह सका है क्योंकि जो भी वहा पर रहने की कोशिश करता वो बीमार हो जाता और मार जाता इस डर के कारण ही वह पर किसी ने रहने की कोशिश नहीं की । वहा के पास के गाँव वालों का कहना है की रात के समय पर यहा अजीब आवजे , परछाई और रहस्य घटनाओ का दावा किया है । उस गाँव मे पुरानी हवेलियों और मंदिर की हालत बहुत खराब हो गई है और कहते है यही उस श्राप की गवाही देता है ।

आज का कुलधरा

राजस्थान पर्यटन ने इसे सरक्षित स्मारक घोषित कर दिया है । और दिन के समय पर हजारों की सख्या मे पर्यटक वह पर घूमने के लिए आते है लोग यह पर फोटो शूट और वहा की गलियों के खालीपन को महसूस करने के लिए जाते है ।

सरकार की भूमिका

सरकार ने इसे पुरातत्व सर्वक्षण (ASI) ने इसे सरक्षित स्मारक घोषित कर दिया है । और कुछ हिस्सों की मरमत भी की है । और वह पर घुमने जाने वाले पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाये भी दी जा रही है ।
रात मे कुलधरा की कहानी
वहा का रात का अनुभव बहुत ही डरावना है इस कारण ही वह पर रात जाना मना है कई परानोरमल रिसर्च टीम ने कई बार जाच की । और रहस्यमयी अनुभवों के कारण ही इसे ''hauntad village'' कहा जाता है ।

कुलधरा गाँव से जुड़े रोचक तथ्य

लोगों का कहना है की इस गाँव के साथ आस -पास के ''84'' गाँव खाली हो गए थे । लेकिन इस की असली वजह आज तक कोई नहीं जान पाया है ।
यह पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है । और कुलधरा पर भी कई फिल्मे बनी हुई है ।

निष्कर्ष :रहस्य या हकीकत

कुलधरा इतिहास और लोककथा का अनोखा सगम है । और इसका रहस्य आज तक नहीं सुलझ पाया है । यह जगह डर और आकर्षण दोनों का ही प्रतीक है ।

Q.कुलधरा पर आधारित मूवी का नाम क्या है ?

Ans. kallo.

Q. क्या कुलधरा मे रात मे जा सकते है क्या ?

Ans. नहीं रात ने जाना मना है .

Q. कुलधरा घूमने की टिकट कितने ही है ?

Ans. प्रति व्यक्ति -10रुपया .



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.